योगेश राजपूत, बेमेतरा। पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। नाबालिग बच्ची से अनाचार के गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी रात के अंधेरे में थाने से फरार हो गया। यह थानखम्हरिया थाना का है।


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले को मीडिया से छुपाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जानकारी लीक होने के बाद अब महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी की फरारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फरार आरोपी नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंदनू चौकी के देवरी ग्राम का रहने वाला है।
बता दें कि हाल ही में संबलपुर चौकी क्षेत्र में भी इसी तरह के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने चौकी का घेराव कर प्रदर्शन किया था। अब लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से पूरे जिले में पुलिस की फजीहत हो रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें