शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में बीते कुछ महीनों से कपड़ा दुकानों में हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. पुलिस गुमनाम चोर की तलाश में जुटी थी. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. एक के बाद एक चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही थी. इधर इन चोरियों को अंजाम देने वाला शख्स खुद मालिक बन बैठा था. चोरी की कपड़ों से अपना एक शॉप खोल लिया था. जहां वो पकड़ों को बेफ्रिक होकर बेच रहा था. लेकिन अब वो सलाखों के पीछे पहुंच गया है.

दरअसल राजधानी पुलिस ने कपड़ा दुकानों में नकबजनी करने वाले आरोपी रिंकू मौर्या को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी शहर के आमानाका, सरस्वती नगर और कबीरनगर थाना इलाके में 3 अलग-अलग कपड़ा दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था. जिसके बाद बिरगांव उरला इलाके में खुद की नवीन गारमेंट्स के नाम से रेडीमेट कपड़ा की दुकान खोल ली. अपने दुकान में चोरी की कपड़ों को ग्राहकों को बेचता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है.

चौथी बार चोरी करने की फिराक में था आरोपी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रिंकू मौर्या एक बार फिर कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचा था. लेकिन सायबर सेल की टीम ने उसे चोरी करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके दुकान से चोरी की रेडिमेंट कपड़े और नगदी रकम जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 51 हजार रुपए आंकी गई है.

मामले की जांच कर रही थी सायबर सेल

पुलिस थानों में तीन अलग-अलग कपड़ा दुकानों में चोरी की शिकायत की गई थी. सायबर सेल की टीम ने घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया. साथ ही घटना स्थल के सीसीटीवी को देखा और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की गई. सायबर पुलिस लगातार मामले की विवेचना कर रही थी.

ऐसे पकड़ा गया रिंकू

जिसके बाद 4 मई की रात सायबर सेल टीम आमानाका थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मिला. उसके हाथ में रॉड था. पूछताछ में उसने अपना नाम रिंकू मौर्या बताया. जिसके बाद सन्देह के आधार पर सायबर पुलिस ने रिंकू से चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की. आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहा था.

अपने ही शॉप में बेचता था चोरी का कपड़ा

कड़ाई से पूछताछ करने पर रिंकू मौर्या ने तीनों कपड़ा दुकान में नकबजनी की घटनाओं को करना स्वीकार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कपड़ा दुकानों में चोरी कर वह कपड़ों को अपने दुकान में रखकर बिक्री करता था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इन दुकानों में हुई थी चोरी

  • आरोपी रिंकू मौर्या आमानाका स्थित एस.एस किड्स कलेक्शन में 30 दिसंबर की रात पहली चोरी की घटना को अंजाम दिया.
  • दूसरी बार गुढ़ियारी इलाके के छोटा अशोक नगर स्थित ममता गारमेंट्स नामक कपड़ा दुकान को अपना निशाना बनाया.
  • तीसरी बार सरस्वती नगर के जग्गनाथ चौक स्थित नेहा साड़ी दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=RUMC0Q96J_w

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack