CG News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. जिले में अवैध धान के परिवहन का खेल जारी है. धान खरीदी की अंतिम तारीख से पहले बिचौलिए लगातार दूसरे राज्यों के धान को खपाने की कोशिश में लगे हैं. इन पर निगाहें टिकाकर बैठी प्रशासन की टीम ने अवैध धान परिवहन पर शिकंजा कसा. 68 बोरी धान से लदे पिकअप को पीछा कर पकड़ा गया. वहीं आरोपी के घर से 71 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. इस तरह अवैध धान के कुल 139 बोरी राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद किए हैं.


जानकारी के मुताबिक, आरोपी छविलाल यादव ग्राम तरकाखांड का रहने वाला है. वह रात के अंधेरे में अवैध धान का परिवहन कर रहा था. प्रशासनिक अमले द्वारा बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में
पिकअप में भरी 68 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. जांच के दौरान वाहन में रखा हुआ 68 बोरी धान अवैध पाया गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद टीम आरोपी के घर पहुंची, जहां से 71 बोरी अवैध धान और बरामद किया गया. कार्रवाई करते हुए पिकअप और धान को जब्त कर बलरामपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


