नई दिल्ली। अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवार्ड 2020 के तहत “प्लेटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया गया है. कंपनी को यह अवार्ड एमडीओ के तहत ऑपरेटर किये जा रहे राजस्थान सरकार के अधिकृत परसा पूर्व-कांता बासन ओपनकास्ट कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए दिया गया है. जिससे निकलने वाला कोयला आधिकारिक रूप से राजस्थान विद्युत निगम को जाता है. वहीं एपेक्स इंडिया द्वारा यह अवार्ड कॉर्पोरेट्स, व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए की गईं सीएसआर गतिविधियों, रोजगार सृजन, व्यापार उत्कृष्टता व सुरक्षात्मक कार्य प्रणाली आदि बिंदुओं के मद्देनजर दिया जाता है.

नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति सांसद मनोज तिवारी ने विजेताओं को वीसी के जरिए कहा कि आज के समय में सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है. हमें ऐसे लोगों की जरूरत है, जो औद्योगिक सुरक्षा के मापदंडों को और अधिक मजबूत कर सकें. आप सब पुरस्कार विजेताओं द्वारा लिए गए कदम अत्यंत सराहनीय हैं. उम्मीद है कि इस क्षेत्र में और भी नए विचारों को सम्मलित किया जाएगा. इस मौके पर सेवानिवृत्त मेजर जनरल पी के सहगल (रक्षा विशेषज्ञ) ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया. वहीं अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटिड की ओर से सरगुजा क्लस्टर के सीनियर मैनेजर एचएसई, रामा शंकर दुबे ने पुरस्कार ग्रहण किया.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को “इंडस्ट्री सेक्टर सेफ्टी एक्सीलेंस व एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन” में बहुमूल्य कार्यों के लिए ग्रीनटेक विशिष्ट उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा गया था. संस्था को यह पुरस्कार अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड-नेचुरल रिसोर्सेज- परसा पूर्व और कांता बासन ओपनकास्ट कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए मिला था. इसके अतिरिक्त परियोजना स्थल के समीप अदाणी फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सीएसआर गतिविधियों के जरिए भी स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन देने का प्रयास किया जा रहा है. फाउंडेशन के सतत प्रयास से निर्मित बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति (मब्स) द्वारा ग्रामीण महिलाओं को पैड, बैग व केंचुआ खाद निर्माण इकाई जैसे स्वरोजगार सृजन के मार्गों से जोड़ा जा रहा है.

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बारे में

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक संगठनों में से एक अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है. पिछले वर्षों में अदाणी एंटरप्राइजेज ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हुए उभरते इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस का निर्माण करने और उन्हें अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में विभाजित करने पर ध्यान केंद्रित किया है. अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी और हाल ही में बनी अदाणी गैस जैसी ‘यूनिकॉर्न’ कंपनियों का सफलतापूर्वक निर्माण करने के बाद कंपनी ने हमारे वर्तमान मजबूत व्यवसायों के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

इसके रणनीतिक व्यापार निवेश की अगली पीढ़ी, सोलर पीवी मैन्यूफैक्चरिंग, हवाई अड्डे के प्रबंधन, टेक्नोलॉजी पार्कों और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों पर केंद्रित है. इन सिद्धांतों पर चलते हुए हमारे शेयरधारकों को बहुत मजबूत रिटर्न मिला है. इस एंटरप्राइजेज में एक रुपये का निवेश, जो 1994 में ग्रुप का पहला आईपीओ था. 800 गुना से अधिक हो गया है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें