अम्बिकापुर। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अदाणी फाउंडेशन द्वारा सरगुजा संभाग के विभिन्न समुदायों के लिए अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस, अंतराष्ट्रीय मदर्स डे, तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के मौके पर डिजिटल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वर्तमान में ज्यादातर ग्रामीण टेक्नोलॉजी को लेकर सहज महसूस कर रहे हैं, ऐसे में अदाणी फाउंडेशन की प्रतिबद्धता से ग्रामीणों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ना आसान हो गया. इसके माध्यम से ग्रामीण एक दूसरे के बीच जागरूकता फैलाने में भी सक्षम हुए हैं. इस आभासी कार्यक्रम के अंतर्गत जहां एक तरफ साल्ही, घाटबर्रा, परसा, फतेहपुर और उदयपुर से जुड़ी 40 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ डिजिटल परिचर्चा के माध्यम से प्रतिभागियों के बीच मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी की महत्वता पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान हमारे जीवन में प्रौद्योगिकी के विभिन्न फायदों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई. वहीं नर्सों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल नर्स डे के मौके पर एक विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन की पहल से राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड द्वारा संचालित सरगुजा साइट के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ व आजीविका के बेहतर आयामों से जोड़ने में तो सफलता मिली ही है, साथ ही स्थानिकों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में भी आशा के अनुरूप परिणाम देखने को मिले हैं.