तमनार। अदानी फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मेडिकल और इंजीनियरिंग के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में दाखिले के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करेगी. कोचिंग में प्रवेश के लिए मार्च-जून 2021 के बीच कुल 185 बच्चों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कुल 30 प्रतिभावान बच्चों के चयन के लिए 11 जुलाई दिन रविवार को चयन परीक्षा आयोजित की गई. इसके लिए तमनार, मिलूपारा कूंजेमुरा और धौराभाठा में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए. परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई. इसमें बच्चों के मानसिक स्तर को परखने के लिए सामान्य ज्ञान, गणित और तार्किक योग्यता से संबंधित कुल 25 प्रश्न पूछे गए. परीक्षा में 138 बच्चे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया.
आदिवासी अंचल तमनार के प्रतिभावान विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं जैसे IIT/JEE/NEET में उचित मार्गदर्शन व प्रशिक्षण के अभाव में चयन होने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे बच्चों को कोचिंग सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा गहन प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा. कोचिंग में प्रवेश हेतु कक्षा 11वीं में अध्ययनरत कुल 30 चयनित विद्यार्थियों को उक्त परिक्षाओं की तैयारी हेतु अवसर प्राप्त होगा.
फाउंडेशन के अधिकारी ने बताया कि, आगामी 15 जुलाई को बच्चों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जबकि पर्सनालिटी टेस्ट के बाद अंतिम 30 बच्चों का चयन किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से संबंधित विषयों की कोचिंग व प्रशिक्षण आगामी दो वर्षो तक नियमित रूप से दिया जाएगा. ऑनलाइन कोचिंग के लिए अध्ययन केन्द्र की स्थापना की जा रही है, जो कि 30 कम्प्यूटर, स्मार्ट स्क्रीन, ब्राॅडबेन्ड व इंटरनेट से सुसज्जित होगी.
विद्यार्थियों को संबंधित विषयों की अध्ययन सामग्री व नोट्स आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों ने शामिल होकर राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए अपने उत्साह का परिचय दिया. अदाणी फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह कदम, बच्चों की उच्च शिक्षा की राह में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह मार्गदर्शन के आभाव को भरने में कारगर सिद्ध होगा. आने वाले दिनों में फाउंडेशन की यह अभिनव पहल इस आदिवासी अंचल के लिए मील के पत्थर साबित होगी.
गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन निगम के लिए कोयला खदान क्षेत्र तमनार में सामाजिक उत्तरदयित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षा स्वास्थ, संरचना विकास, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्यरित है जिसमें स्थानिकों का सहयोग भी अनवरत मिलता रहा है.
अदाणी फाउंडेशन के बारे में-
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गांव और कस्बे शामिल हैं. फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है. वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन चार प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढा़ंचे के विकास, पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है. अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है, और इस तरह, राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है.
Read more– Finance Minister Announces Eight New Packages for Economic Revival
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक