सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अफगानिस्तान में तालिबान का कहर जारी है. तालिबान के लड़ाकों ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. जो जहां मिला गोली मार रहे हैं. कई दिनों तक हजारों लोगों को चुन-चुन कर मारा गया. तालिबान ने लाशें भी दफन नहीं करने दीं है. इसी बीच छत्तीसगढ़ में मौजूद अफगानी छात्र से lalluram.com से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कोहराम में कई जानकारियां दी. उसकी आप बीती सुनकर किसी के भी आंखों में आंसू आ जाए.
दरअसल, lalluram.com की टीम ने इंदिरा गांधी कृषि विवि पहुंची. जहां अफगानी छात्र फतहुल्ला से अफगान के हालात और उनके परिवार के बारे में जानकारी ली. फतहुल्ला इंदिरा गांधी कृषि विवि में बीएससी फाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे हैं. फतहुल्ला अफगानिस्तान के कोनार के रहने वाले हैं.
इस दौरान lalluram.com की टीम से फतहुल्ला ने बताया कि वहां के हालात अच्छे नहीं, परिवार के लोग घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलते हैं. अफगानी छात्र ने बताया कि परिवारजनों से बीती रात ही बात हुई थी. परिवार में 4 सदस्य सरकारी नौकरी पर पदस्थ थे, लेकिन उनकी 2 महीने से तनख्वाह नहीं आई.
छात्र ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि वह मुझसे पैसे की मांग कर रहे थे. फतहुल्लाह के परिवार में 30 लोग हैं. घरवालों को खाने पीने की काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. उनके परिवार के लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
तालिबानी काम पर बुला रहे हैं, लेकिन परिवार के लोग डर की वजह से काम पर नहीं जाना चाहते. फतहुल्लाह के 7 भाई 3 बहन हैं. दो भाई पुलिस में काम करते हैं. तालिबानी उन्हें काम पर बुला रहे हैं, लेकिन उनका खौफ इतना है कि कोई काम में नहीं जाना चाहता.
आने वाले समय में परिवार जनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. फतहुल्ला बीते 4 वर्षों से छत्तीसगढ़ में ही हैं, वो 1 भी बार अफगानिस्तान नहीं गए और अब उनके परिवारवाले मना कर रहे हैं कि वो फिलहाल के लिए अफगानिस्तान वापस मत आएं.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक