CG News: 13 साल के मासूम ने महज इसलिए जहर खा लिया क्योंकि उसे उसके मम्मी-पापा ने डांटा था… डांटा भी इसलिए क्योंकि उसने अपनी बहन के साथ लड़ाई कर ली थी. ये पूरा मामला अंबिकापुर का है.
अंबिकापुर गर्मी की छुट्टी में छात्रावास से घर आए सातवीं के छात्र ने माता पिता व बड़ी बहन की डांट से नाराज होकर जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई. घटना सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र की है. छात्र को अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था 13 वर्षीय छात्र हेमंत का छोटी बहन से घर में शुक्रवार को किसी बात पर विवाद हुआ. इसी बात पर दीदी ने डांटा.
पता चलने पर माता- पिता ने भी समझाने के उद्देश्य से उसे डांट लगाई. इससे नाराज होकर उसने कीटनाशक खा लिया. परिजन को तब पता चला, जब जहर के प्रभाव से उसकी तबीयत बिगड़ी. वह उल्टी करने लगा. परिजन ने उसे अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया. यहां स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और दूसरे दिन उसने दम तोड़ दिया.