शिवम मिश्रा, रायपुर । राजधानी में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी में लेटलतीफी से विभाग भी परेशान हो गया था. साथ ही शराब प्रमियों में भी नाराजगी देखने को मिल रही थी. इसी के देखते हुए आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें शराब दुकानों में ऑनलाइन पेंडेंसी को दुरुस्त करने नई व्यवस्था शुरू हुई है.

शराब ऑनलाइन डिलीवरी

आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया कि दुकान पर जाकर ग्राहकों को शराब लेने की अनुमति होगी. इसके लिए दुकानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का जिम्मा दुकान के सुपरवाइजर का होगा.

ऐसे मिलेगी शराब
ऑनलाइन बुकिंग और डिलीवरी का सिस्टम अब भी जारी है. csmcl Online नाम के एप से शराब बुक की जा सकेगी. जल्द ही लोगों को इस एप पर पिक-अप यानी की दुकान पर जाकर बोतल लेने का ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक करते ही लोगों को दुकान का पता मिलेगा.

दुकानदार लोगों को एक OTP भेजेगा. ये OTP दुकान पर जाकर दिखाना होगा, तब ऑर्डर की हुई शराब मिलेगी. इसके रुपए पहले की तरह एडवांस में ऑनलाइन ही देने होंगे. बिना ऑनलाइन ऑर्डर और OTP के शराब नहीं मिलेगी. ये सुविधा मॉल की प्रीमियम दुकानों में नहीं मिलेगी.

देखें आदेश की कॉपी-