रायपुर। देशभर में अन्नदाता कोरोना की मार से सहमे हुए हैं. ऐसे में किसानों पर फर्टिलाइजर की बढ़ती कीमतें वार कर रही हैं. जिससे किसानों को परेशानियां हो रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही फर्टिलाइजर की बढ़ी कीमतें कम करने की मांग की है.

मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

इस दौरान रविंद्र चौबे ने कहा कि पहली बार खाद की कीमतों में वृद्धि हुई है. प्रधानमंत्री ने कहा था किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन खाद की कीमतें दोगुनी हो गई है. ऐसे में रविंद्र चौबे ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कृषि और केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखा है.

चौबे ने अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी पत्र लिखा

इसके अलावा रविंद्र चौबे ने देश के अन्य राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी पत्र लिखा है. उनसे अपील की है कि खाद की कीमतों में कमी के लिए केंद्र को चिट्ठी लिखें, अगर खाद की कीमतें कम नहीं हुई तो किसानों को भारी नुकसान होगा.

बता दें कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में PM Kisan Yojana लांच की थी. केंद्रीय वित्त मंत्री और पीएम मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी. किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद बढ़ाए जाने की बात कही थी. जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिलने के आसार थे, लेकिन फर्टिलाइजर की बढ़ती कीमतें किसानों को निराश कर रही हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक