सुप्रिया पांडेय, रायपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में वज्रपात होने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट के अनुसार, रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और उनसे लगे जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
कुछ जगहों में आंधी चलने का भी अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में बारिश जल्द ही दस्तक देगी. मौसम विभाग के मुताबिक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से असम तक स्थित है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण बिहार से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक स्थित है. जिसके प्रभाव से 16 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ भी चलने की संभावना है. वर्षा का सिलसिला प्रदेश में लगातार बने रहने की सम्भावना भी बनी हुई है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें