रायपुर। आज 6 मार्च को पूरे विश्व में डेंटिस्ट डे मनाया जाता है. इसका प्रारंभ सर्वप्रथम यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में हुआ था. इस दिन को डेंटिस्ट डे के रूप में मनाने का प्रयोजन लोगों को अपने ओरल हेल्थ वह दांतों को स्वस्थ रखने के संबंध में जागरूक करना वह हमारे ओरल हेल्थ व चेहरे की मुस्कान को बढ़ाने वाले डॉक्टरों को शुक्रिया कहने का दिन होता है.

इस अवसर पर प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया समन्वयक दीप सारस्वत द्वारा मैत्री कॉलेज डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर अंजोरा दुर्ग कॉलेज के डीन डॉक्टर अनिल धोम व अन्य प्रोफेसर डॉक्टर सचिन मलागी, डॉक्टर रोहित अग्रवाल, डॉ प्रवीण गायकवाड, डॉक्टर शेर्या लुनिया, डॉ तनुजा चौधरी, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर सविता धोम, डॉक्टर संजीव सिंह का कॉलेज परिसर में सॉल श्रीफल नारियल देकर समाज की मुस्कान को चार चांद लगाने वाले इन डॉक्टरों के कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया.

इस अवसर पर दीप सारस्वत ने कहा बिना मुस्कान के चेहरे की सुंदरता दूरी है. हमारी इस मुस्कान का ख्याल रखने वाले हमारे डेंटिस्ट इस महान कार्य को करने के लिए हम सब प्रोफेशनल कांग्रेस के लोग हृदय से आभार व धन्यवाद प्रकट करते हैं.