संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला ने व्यवस्था की दृष्टि से 5 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जो अब लोरमी क्षेत्र में तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा को ज्ञापन सौंपा है. स्थानांतरण को लेकर आपत्ति जताई है.
दरअसल, लोरमी क्षेत्र में तत्कालिक थाना प्रभारी के पद पर प्रमोद डड़सेना पदस्थ हैं, जिनकी पोस्टिंग लोरमी थाने में महज एक माह पहले ही हुआ है. इलाके में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा था, जिनको लोरमी थाने से हटाकर स्थानांतरण मुंगेली रक्षित केंद्र कर दिया गया है. इसको लेकर सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने आदेश निरस्त कर उन्हें लोरमी थाने में यथावत रखने की मांग की है.
मुंगेली जिले में थाना प्रभारियों के तबादले की सूची में एक नाम संजीव कुमार ठाकुर का है, जो वर्तमान में फास्टरपुर चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं, उनको आदेश के अनुसार पथरिया चौकी प्रभारी के पद पर स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उनके नाम को हटाते हुए उनके स्थान पर पथरिया थाना प्रभारी के रूप में विवादित एसआई आलोक सुबोध केे नाम का संशोधित आदेश जारी किया गया है.
इसको लेकर सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने थाना प्रभारी के पद पर एक नया संशोधित आदेश जारी करने की मांग की है. प्रमोद डड़सेना को लोरमी थाने से नहीं हटाने की मांग की है. अब देखना होगा कि जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा कब तक इस ज्ञापन में निर्णय लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक