नशे के कारोबार में छत्तीसगढ़ उड़ता पंजाब बनता जा रहा है. यहां आए दिन भारी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर और शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला अंबिकापुर से सामने आया है. हालांकि पुलिस भी इन्हें अपने शिकंजे में लेने पर कोई कसर नहीं छोड़ रही.

रामकुमार यादव,अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशे के सौदागर दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- ड्यूटी के लिए निकले पर वापस नहीं लौटे डिप्टी रेंजर, संदिग्ध अवस्था में मिली लाश 

लगातार मिल रही थी शिकायत

दरअसल सरगुजा पुलिस शहर में नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. इसी के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीएसपी एसएस पैकरा ने बताया कि शहर के ब्रम्हपारा से मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ब्रम्हपारा में नजर जमाए हुई थी.

25-25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ब्रम्हपारा निवासी भीम उर्फ कृष्णा गढ़वा से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लाकर बिक्री कर रहा है. जबकि शंकर घाट के पास मधुसूदन भी ब्राऊन शुगर की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है. कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 25-25 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

पुलिस ने दोनों आरोपी भीम उर्फ कृष्णा और मधुसूदन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. अब आगे उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 1 लाख 10 हजार रुपए का ब्राउन शुगर जब्त किया था. मामले में एक महिला और पुरूष आरोपी को गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- डी. पुरंदेश्वरी बोलीं- कार्यकर्ता तय करते हैं BJP का भाग्य, साय ने कहा- सरकार सत्ता के सुख में मस्त और व्यस्त