रामकुमार यादव,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के कोतवाली पुलिस को लॉकडाउन में बड़ी सफलता मिली है. कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम ने 10 लाख की नशीली दवाओं के साथ 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले में नशीली दवाओं की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है.

कोतवाली पुलिस और स्पेशल ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर रसूलपुर में एक घर में छापेमार कार्रवाई की गई. जहां से भारी मात्रा में नशीली टेबलेट और कफ सिरप बरामद हुआ. जिसकी बाजार मूल्य की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है.

इसे भी पढ़ें- निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से निर्धारित दर से ज्यादा पैसे न वसूलें, गंभीर मरीजों को तत्काल करें भर्ती- सीएम भूपेश 

कार्टून और झोले में पैक मिली नशीली पदार्थ

इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोमिनपुरा निवासी याकूब खान सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से कार्टून और झोले में रखा करीब 30 हजार नशीली टेबलेट और 252 नग कफ सिरप जब्त किया है. ये सभी लोग नशे का कारोबार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- निर्णय हो तो ऐसा: मीडियाकर्मियों को दफ्तर में ही लगेगा कोरोना टीका, दिल्ली सरकार ने लिया फैसला

मुख्य आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी याकूब खान इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी ने नशीली दवाईयों को झारखंड से लाकर बिक्री करता था. पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार भी की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ: MBBS छात्र कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने को तैयार, लेकिन रखी ये शर्तें

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material