गौरव जैन, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही पेंड्रा (murder in Gaurela-Pendra-Marwahi) जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बेरहम कातिल ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. जमीन पर खून के छीटें पड़े हैं. इतनी बेरहमी से हत्या (murder in Gaurela-Pendra-Marwahi) की गई है कि किसी का भी रूह कांप उठे.
दरअसल, मरवाही (murder in Gaurela-Pendra-Marwahi) के पास सोन नदी एनिकेट के किनारे मंदिर के बगल में कुटिया में रहने वाले बुजुर्ग हरदीन वाकरे की हत्या कर दी गई है. अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गले के पीछे और बाएं पैर वार किया है.
शातिर हत्यारे ने पहले चालाकी से सिर के पीछे हिस्से पर वार किया. इसके बाद पांव को दो टुकड़ों में बांट दिया. घुटनों में धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बता दें कि पूरा मामला मरवाही क्षेत्र के पथर्री पंचायत के बहुटाडोल का है. मरवाही पुलिस को मामले की जानकारी ही मौका-ए-वारदात पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपनी पहली पत्नी से अलग हो गया था. अपनी संपत्ति का बंटवारा भी कर दिया था, लेकिन पहली पत्नी का बेटा जिसे गिरफ्तार किया गया वो इस संपति बंटवारे को लेकर असंतोष में रहता था. इसके पहले भी इन दोनों में वाद विवाद होता रहा था.
मामले में मरवाही पुलिस ने बुजुर्ग के लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. कई खुलासे हो सकते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक