CG News : नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लोगों ने कुएं में गिरे कोटरी (हिरण) को बाहर निकाल कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. मंगलवार की सुबह कोट0री कुत्तों से जान बचाते हुए कुएं में गिर गया था. इसकी जानकारी लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी. लेकिन जब काफी देर इंतेजार के बाद भी वहां कोई अधिकारी-कर्मचारी नहीं आया तो ग्रामीणों ने खुद ही हिरण को बाहर निकालने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें : भारतमाला घोटाला : एक और टीम ने सौंपी जांच रिपोर्ट, 2 अब भी बाकी

ग्रामीणों ने हिरण को रस्सी और सीढ़ी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई. इसके बाद भी वन विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच पाया था.
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना छाल रेंज के बेहरामुदा गांव की है. जहां आज सुबह कुत्तों से जान बचाने के चक्कर में कोटरी (हिरण) गहरे कुएं में गिर गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना के बाद काफी देर रात इन्तजार किया, फिर उन्होंने स्वंय ही रस्सी के सहारे हिरण को बाहर निकाल लिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल ग्रामीण कोठरी को वापस जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
देखें वीडियो :
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें