रायपुर. छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आंध्रा एसोसिएशन, रायपुर द्वारा बालाजी कल्याण मंदिर के प्रांगण में 17 दिसंबर 2022 से 21 दिसंबर 2022 तक एक भव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान 5 करोड़ श्री विष्णु सहस्त्र नामावली पाठ का आयोजन कर एक इतिहास रच दिया. साथ ही 5 दिनों तक लगातार 24 घंटे भगवान विष्णु सहस्त्र पारायण कर 5 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए 5 करोड़ 36 लाख कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का गौरव हासिल किया. इस भव्य आयोजन में रायपुर के साथ-साथ अंचल के सभी समाज के लोगों ने सम्पूर्ण सहयोग देकर 5 करोड़ विष्णु सहस्त्र नाम करवाकर इतिहास रचने में एक नया आयाम कायम किया.
आंध्रा एसोसिएशन के अलावा महाराष्ट्र मंडल, अयप्पा मंदिर समिति, सर्व ब्राह्मण समिति, तिलक भारती स्कूल, बालाजी विद्या मंदिर के विद्यार्थी, टाटीबंध राम मंदिर, भिलाई बालाजी मंदिर, बिलासपुर राम मंदिर, में भी पारायण का सफल आयोजन कर ५ करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना सहयोग दिए. इनके सहयोग के बिना शायद ही हम लक्ष्य की ओर अग्रसर होते. आज की दिग्भ्रमित युवा समाज को और आधुनिक युग में भटक गए हमारे समाज के हर वर्ग के लोगों को विष्णु सहस्रनाम की गरिमा को पहचान दिलाने में आंध्रा एसोसिएशन का समन्नीय योगदान रहा है. इस महान मानवीय यज्ञ को सफल करने में संस्था के अध्यक्ष जी स्वामी ने पांच दिनों तक मौन व्रत कर युवा और महिला शक्ति को इस पुनीत कार्य को संपादित करने का अवसर प्रदान किया.
इन पांच दिनों में मंत्री कवासी लखमा, महत श्याम सुंदर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, डी एम अवस्थी, गिरीश दुबे उपस्थित होकर भगवान श्री बालाजी का आशीर्वचन लिया. इस पूरे आयोजन के मुख्य ५ करोड़ विष्णु सहस्त्र नाम पारायण को प्राप्त करने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के चीफ डॉ मनीष विनोगी स्वयं उपस्थित होकर इसकी प्रशंसा की और संस्था के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. संस्था के अध्यक्ष जी स्वामी और उनके ऊर्जावान कार्यकारणी सदस्य सहपारिवार उपस्थित होकर पूरे आयोजन को मुहूर्तरूप दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक