सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस जब सत्ता में नहीं आई थी, तब उन्होंने ये आश्वासन दिया था कि मांगें पूरी होगी, लेकिन अब तक नहीं हुई.

आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही, 3 साल की बच्ची को ताला जड़कर चली गई घर, दोनों को मिला कारण बताओ नोटिस

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बार बार सरकार को अपनी मांगों से अवगत करा रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई आश्वासन ही नहीं मिल रहा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के समक्ष अपनी 9 सूत्रीय मांगों को रखा है, जिसमें शासकीयकरण,  मानदेय में वृद्धि, मासिक पेंशन, समूह बीमा समेत अन्य कई मांगें शामिल हैं.

LALLURAM.COM

आंगनबाड़ी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 5वीं, 10वीं और ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की प्रांताध्यक्ष सरिता पाठक ने कहा कि एक ओर जहां राज्य सरकार राज्योत्सव मना रही है. पूरे प्रदेश में उत्सव की लहर है, वहीं कार्यकर्ताएं त्योहार भी नहीं मना पा रही है, क्योंकि उनके मानदेय में अब तक वृद्धि नहीं हुई है, अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर एक जुट होकर अनिश्चितकालिन हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगी.

रेडी टू ईट में भ्रष्टाचार का आरोप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से की शिकायत, जांच टीम गठित…

बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं लंब समय से सिलसिलेवार आंदोलन कर रही हैं. आज उन्होंने जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया. राज्य सरकार को उनके किए वादे को याद दिलाया. कार्यकर्ताओं के द्वारा आने वाले समय में वृहद पैमाने पर एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें विभिन्न आंगनबाड़ी संगठनों से जुड़ी कार्यकर्ताएं अपनी मांगों को लेकर एकजुट होंगी.

VIDEO- उड़ते फ्लाइट से गिरे यात्री: विमान में बैठने की नहीं मिली जगह, बस की तरह प्लेन में लटक गए यात्री, आसमान से गिरने से मौत

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus