ललित ठाकुर, राजनांदगांव। जिलेभर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने फ्लायओवर के नीचे तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वे पहले भी कई बार आंदोलन और धरना कर चुकी हैं, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार उनकी बातों और मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आगे भी उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार उनसे बहुत अधिक काम ले रही है और एसआईआर के कार्यों में भी ड्यूटी लगाई जा रही है, इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं। उनका कहना है कि सरकार उन्हें मजदूर का दर्जा भी नहीं दे रही, जबकि उन्हें न्यूनतम 26 हजार रुपये वेतनमान मिलना चाहिए। इसको लेकर देशभर में 10 दिनों की हड़ताल जारी है, जबकि छत्तीसगढ़ में वे फिलहाल तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं होतीं तो आगे आंदोलन और भी तेज किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें



