रायपुर. तकनीकी शिक्षा के कर्मचारियों में पदोन्नति नहीं मिलने से भारी आक्रोश है. कर्मचारियों ने मंगलवार को काम बंदकर इंद्रावती भवन में जमकर धरना-प्रदर्शन किया. तकनीकी शिक्षा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण ध्रुव ने कहा कि पिछले 16 साल से अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. सेवा भर्ती नियम में संशोधन की मांग को लेकर तमाम जिम्मेदार अधिकारियों से लेकर मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन आश्वासन के सिवा अभी तक कुछ नहीं मिला है.
अरुण ध्रुव ने कहा कि सेवा भरती नियम में संशोधन नहीं होने के कारण पदोन्नति नहीं हो रहा है. वेतनमान का फ़ायदा नहीं मिल रहा है, जिसके कारण तकनीकी शिक्षा के सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी के पास जाते हैं तो हमारी मांगों को सुनते हैं, लेकिन आज तक उन पर अमल किसी ने नहीं किया है.
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चैटर्जी ने प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि पहले भी इनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. उसके बाद कमिटी गठित की गई थी. कमेटी ने निर्धारित समय अनुसार रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन अभी कार्रवाई मंत्रालय में ही लंबित है. हर बार कुछ न कुछ बताकर टाल दिया जाता है. 16 साल से कर्मचारी लड़ाई लड़ रहे हैं. बगैर पदोन्नति रिटायर हो जा रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे.