रायपुर। किसी ने क्या खूब कहा है कि हर रिश्ते में मिलावट देखी ,कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों- साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर न कभी थकावट देखी, न ममता में कभी मिलावट देखी. कुछ इसी तरह अपने आंचल में मां की ममता को समेटे, बिना थके निःस्वार्थ भाव से कोरोना मरीजों की सेवा कर रही हैं. ये कहानी अम्बेडकर अस्पताल की अंजनी पाटले की है.
कोरोना योद्धा अंजनी पाटले की कहानी
35 वर्षीय अंजनी पाटले ने कर्तव्यपरायणता को सर्वोपरि रखते हुए कोरोना महामारी की दस्तक के साथ ही अपने सात महीने के बच्चे को उसके नाना-नानी के पास बिलासपुर में छोड़कर अंबेडकर अस्पताल के विशेषीकृत कोरोना वार्ड में लगातार ड्यूटी कर रही हैं. अंजनी कोरोना योद्धा की ऐसी मिसाल हैं, जिन्होंने न तो मां की ममता में मिलावट होने दिया और न ही अपने कर्तव्यपथ पर रूकावट होने दिया.
सेवा की खातिर दुधमुंहे बच्चे को रखा अपने से दूर
अंजनी अपने छोटे से बेटे को दूर रखकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रही हैं. अंजनी के मुताबिक कोरोना महामारी से उबरने के लिए दवा की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसके साथ ही जो चीज सबसे ज्यादा असर करती है वह है मरीज के प्रति आपकी सेवाभावना. मेरी ड्यूटी अब तक अलग-अलग कोविड वार्ड में लग चुकी है. अपनी ड्यूटी के दौरान मैंने यह कोशिश की है कि कर्तव्य पालन अच्छे से कर सकूं.
अंजनी पाटले ने कहा कि मरीजों ने समय पर भोजन किया या नहीं, दवाई ली या नहीं, इस बात का ध्यान हम लोग अच्छे से रखते हैं. कई बार ऐसा होता है कि कोई मरीज अपने से चल-फिर नहीं सकता तो व्हीलचेयर की मदद से उसे लेकर जाना, और वापस बेड पर लाना, इस काम से भी एक आत्मसंतोष मिलता है. कई बार अस्पताल से लोग डिस्चार्ज होकर जाते हैं और उनके घर वाले फोन पर धन्यवाद देते हैं.
कोविड वार्ड में भर्ती 52 साल की मरीज निर्मला भी अंजनी की तारीफ करती हैं. कहती हैं कि अंजनी की सेवा भावना की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. हम लोगों को डिप्रेशन न हो इसके लिए वह हमारी हौसला अफजाई करती है. परिवार के बारे में पूछने पर वह बच्चे को याद कर कभी भावुक हो जाती है, लेकिन दूसरे ही पल अपने आंचल में मां की ममता को छुपाकर ड्यूटी में लग जाती है.
अंजनी के पति भानुप्रताप पाटले इसी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय हैं. अंजनी हमारी सेवा के बदले लोग जो दुआ और आशीर्वाद देते हैं, वहीं हमारी सेवा का प्रतिफल है. ऊपरवाले से दुआ करते हैं कि हम लोगों की सेवा ऐसे ही निरंतर करते रहें.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक