रायपुर. ईडी की स्पेशल कोर्ट ने आबकारी विभाग के पूर्व सचिव निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. ईडी ने कथित आबकारी घोटाले में आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में आबकारी विभाग के पूर्व सचिव आईएएस निरंजन दास से भी पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था.

अपनी गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पूर्व आईएएस निरंजन दास ने ईडी की विशेष अदालत में अपनी अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी. याचिका में 2 दिन पहले सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. आज ईडी के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने अपना फैसला सुनाते हुए आईएएस निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है.