![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। एक मई से छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी एपीएल वर्ग के लिए टीका खत्म हो गया है. टीकाकरण केंद्रों के बाहर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि एपीएल कार्ड धारियों के लिए वैक्सीन खत्म हो चुकी है. राज्य में वैक्सीन आने तक उन्हें इंतजार करना होगा. लेकिन बीपीएल और अंत्योदय वर्ग के लिए अभी टीका मौजूद है. इनका टीकाकरण अभी जारी रहेगा. रायपुर को कुल 30 हजार वैक्सीन मिले थे. एपीएल कार्ड धारकों को लगभग 4700 वैक्सीन मिला था. जो खत्म हो गया है.
वर्गीकरण के आधार पर वैक्सीनेशन सही नहीं
वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे ललित साहू का कहना है कि इस तरीके से वर्गीकरण के आधार पर वैक्सीनेशन करवाना सही नहीं है. एपीएल के लिए वैक्सीन खत्म हो चुका है और बाकी वर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है यह सही नहीं है.
कोई पक्षपात नहीं, धैर्य रखें- विकास उपाध्याय
वहीं इस मामले पर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं कर रही है. वैक्सीन के लिए राज्य सरकार ने आर्डर किए हैं, जल्द ही वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंचेगी और तमाम लोगों को वैक्सीन लगने की शुरुआत होगी. लोग परेशान ना हो धैर्य रखें.
नई नीति 17 मई को कोर्ट में होगी पेश
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन फेस 3 की नई नीति राज्य सरकार 17 मई को कोर्ट में पेश करेगी. हाईकोर्ट से अप्रूवल के बाद यह प्लान राज्य में लागू किया जाएगा. यदि इस प्लान को अप्रूवल नहीं मिलता है तो कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार आगे टीकाकरण किया जाएगा. फिलहाल 4 कैटेगरी में टीकाकरण हो रहा है. बीपीएल कार्ड धारकों को 52 प्रतिशत, एपीएल कार्ड धारकों को 16 प्रतिशत, अंत्योदय कार्ड धारकों को 12 प्रतिशत, को-मोबिलिटी वालों को 20 प्रतिशत, वैक्सीन दी जा रही है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें