सुप्रिया पांडे,रायपुर। आज की दुनिया में जहां दौलत के नाम पर अपने-अपनों से लड़ जाते है, वही बिलासपुर के अपूर्व तिवारी ने अपने नेकदिल होने का परिचय दिया है.

दरअसल कांग्रेस पार्टी का प्रस्ताव है कि प्रदेशभर में राजीव भवन का निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए बिलासपुर कांग्रेस पार्टी को जमीन नहीं मिल रही थी, भूमि के लिए दो स्थलों का चयन किया गया था, लेकिन विवादों की वजह से वो जमीन भी कांग्रेस पार्टी के हाथ से चली गई. इसी बीच अपूर्व तिवारी ने कांग्रेस पार्टी को 10 हजार स्क्वेयर फिट की भूमि दान करने का फैसला लिया. उस जमीन पर राजीव भवन बनाए जाने का प्रस्ताव भी दिया.

बता दें कि अपूर्व तिवारी के दादा रामगोपाल तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे है. जिन्होने कांग्रेस पार्टी को पूरी निष्ठा व लगन के साथ जीवन भर सेवा प्रदान की. जिनका स्वर्गवास हो चुका है. पोते अपूर्व ने अपने दादा रामगोपाल तिवारी की स्मृति में ये भूमि प्रदान की है.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय ने कहा कि कांग्रेस के प्रति उनका सम्मान स्वागत योग्य है. रामगोपाल तिवारी का परिवार हमेशा से ही कांग्रेस के प्रति समर्पित रहा है. उनकी भावनाओं से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भी अवगत कराया जाएगा.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि स्व. रामगोपाल तिवारी के परिवार का धन्यवाद, उन्होंने बहुत नेक काम किया है. रामगोपाल तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, ये कांग्रेस पार्टी के लिए सम्मान की बात है.