रायपुर। कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के गठन के लिए जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. 10 जिलों के लिए 22 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं. रायपुर के लिए पूर्व सांसद रामाधर कश्यप को नियुक्त किया गया है. नीता लोधी उपाध्यक्ष छ.ग. राज्य अन्त्यव्यवसायी निगम को राजनांदगांव जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
रायगढ़ जिले में जांजगीर-चांपा जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष यनीता यश्वंत चंद्रा नरेन्द्र साहू एवं दिवाकर कुमार को सहपर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. भिलाई जिले के लिए संध्या साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डोंगरगांव, सोनिया यादव पूर्व सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग को सहपर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
बलौदाबाजार जिले में सीता चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य रायगढ़, मीतेंद्र यादव पूर्व सचिव अन्य पिछड़ा विभाग, सुमीत सोनी पूर्व प्रदेश महामंत्री अ.पि.वि., बलरामपुर जिले के लिए नचिकेता जायसवाल, सूरजपुर जिले के लिए राजेश यादव, अंबिकापुर जिले के लियेकृष्ण कुमार राजवाड़े पूर्व जनपद अध्यक्ष सोनहत एवं तिलक नायक पूर्व उपाध्यक्ष अ.पि.वि., बेमेतरा जिले में सोनू चंद्राकर पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, जवाहर साहू, प्रवेश पटवा को जिम्मेदारी दी गई है.
धमतरी जिले में जे.पी. वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष अ.पि.वि. सौरभ साहू पूर्व महामंत्री अ.पि.वि., सुरेश कुमार यादव पूर्व महामंत्री अ.पि.वि., महासमुंद में राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदा बाजार एवं वृंदावन यादव पूर्व उपाध्यक्ष अ.पि.वि., जिला जांजगीर चांपा में इंद्र साव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अ.पि.वि. एवं नैना गबेल पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अ.पि.वि. को पर्यवेक्षक बनाया गया है. सभी पर्यवेक्षक जल्द से जल्द अपने प्रभार जिलों का भ्रमण कर संगठन को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.