शिवम मिश्रा, रायपुर. आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो गया है. रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में 14 और 15 अक्टूबर तक 2 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है. इस आयोजन आर्ट, लिटरेचर और फिल्म क्षेत्र से जुड़े बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है. इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य आर्ट, लिटरेचर और फिल्म के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है.

इस कार्यक्रम में कई पैनल डिस्कशन और शार्ट फिल्म देखने को मिली है. शॉर्ट फिल्म राजिम, इट्स ओके, विचारों का इंद्र धनुष, फिल्म पॉलिसी ऑफ छत्तीसगढ़ जैसे मुद्दों पर तमाम हस्तियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई है. साथ ही दोपहर 2 बजे बांस गीत और ताल से ताल मिला, पॉसिबिलिटी इन छत्तीसगढ़ ऑफ टूरिज्म के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. कबीर कल आज और कल, छोटे- छोटे शहरों से और ए साउंड स्टोरी जैसे कार्यक्रम देखने को मिले है.

न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने विचारों का इंद्रधनुष के विषय पर चर्चा की है. इस विषय पर पैनल डिस्कशन में चेतन भगत और प्रीति उपाध्याय शामिल हुए. इस दौरान कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है. साथ ही न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ की ज्योति सिंह के साथ ताल से ताल मिला, छत्तीसगढ़ में पर्यटन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है. इस दौरान पर्यटन मंडल ने अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र नायक, ललित पटवा, राकेश अग्रवाल, और सुनील तिवारी शामिल हुए थे.

भारतीय फिल्म के जाने माने निर्देशक अनुराग बासु ने बातचीत में बताया कि, फिल्म फेस्टिवल का बहुत ही सफल आयोजन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इस तरह के आयोजनों की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है. जिससे प्रदेश में आर्ट और फिल्म्स को लेकर नया रास्ता बनता नजर आएगा. प्रदेश में फिल्मों को लेकर सरकार ने बेहतरीन पॉलिसी तैयार की है. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में नया आयाम हासिल करेगा.

रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 के आयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि, दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से जाने-माने हस्तियों ने शिरकत की है. प्रदेश में फिल्म पॉलिसी और फिल्मों की संभावनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चाएं हुई हैं. सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देना चाहूंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक