रायपुर. एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ी संदेश यात्रा पढ़बो-पढ़ाबो छत्तीसगढ़ी के संदेश को लेकर शनिवार सुबह 8.30 बजे वीर नारायण सिंह मूर्ति जय स्तंभ चौक रायपुर से बस द्वारा आयोजित की जाएगी. उक्त यात्रा रायपुर से निकलकर कुम्हारी, भिलाई, हल्दी स्कूल राजनांदगॉव, बलदेव प्रसाद स्कूल, ठाकुर प्यारे लाल स्कूल के साथ दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव और समापन माता बम्लेश्वरी के गढ़ डोंगरगढ़ में होगी.

बता दें कि, यात्रा को संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा के द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा की रवानगी की जाएगी. एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, एम. ए. छत्तीसगढ़ी पं. रवि. वि. रायपुर डिग्रीधारियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को जनजागरुकता के तहत स्कूली शिक्षा में और सरकारी कामकाज में लाने के लिए छत्तीसगढ़ी भाषायी यात्रा का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ी डिग्रीधारी छात्र संगठन स्कूलों और कॉलेज में जाकर छत्तीसगढ़ी पठन-पाठन के साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व को साझा करते हैं.

साथ ही यहां की भाषा संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य इस सन्देशा यात्रा के जरिए किया जाता है. उक्त आयोजन वर्ष 2013 से लगातार हर वर्ष किया जा रहा है. इसमें छत्तीसगढ़ी पढ़बो, लिखबो, बोलबो, और छत्तीसगढ़ी भाषा की महत्ता को विभिन्न स्कूल कॉलेज के बीच में जाकर छत्तीसगढ़ी भाषा जन जागरण का कार्य किया जाता है, ताकि यहां के पढ़ने वाले बच्चे और आम जनता छत्तीसगढ़ी भाषा के भाषायी महत्व के बारे में जान सके.


छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें