CG News : मिथलेश गुप्ता, जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस की मुस्तैदी ने बड़ी चोरी की वारदात (ATM Loot Attempt) को होने से पहले ही नाकाम कर दिया. कुनकुरी के नेशनल हाइवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को निशाना बनाने पहुंचे नकाबपोश बदमाशों की पूरी प्लानिंग उस वक्त धरी रह गई, जब गश्त पर निकली पुलिस टीम अचानक मौके पर पहुंच गई. 

CG News

इसे भी पढ़ें : दुर्ग RPF पोस्ट में ASC ने क्या किया इंस्पेक्शन ? लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद अब 8 घंटे की शिफ्ट हुई शुरू

जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी के नेशनल हाइवे-43 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को पीकअप की मदद से उखाड़ दिया. उन्होंने सीसीटीवी कैसरे से बचने लिए उसपर ब्लैक स्प्रे कर दिया. इस बीच गश्त पर निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देख नकाबपोश चोरों में हड़कंप मच गया और वह भागने लगे. हालांकि उनके हौसंले बुलंद थे कि पुलिस टीम की टीम पर पथराव कर दिया. राहत की बात रही कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई.

देखें वीडियो

पुलिस की तत्परता से बदमाश एटीएम से कोई भी रकम ले जाने में सफल नहीं हो सके. वह पिकअप वाहन को आधे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पुलिस 

सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ा दी गई है.