सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. अगर आप 18-59 साल के बीच के हैं और आप तीसरा डोज यानी बूस्टर डोज लगवाने सरकारी टीकाकरण केंद्र जा रहे हैं तो आपको खाली हाथ निराश होकर लौटना पड़ेगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि अब सभी को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अब 18-59 वर्ष तक के लोगों को प्रिकॉशन डोज अब चार्ज देकर लगवाना होगा. इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश सिस्टम! स्वर्ग लोक पर चल रहा वैक्सीनेशन, मरे हुए इंसान को स्वर्ग में लगी वैक्सीन की दूसरी डोज, मोबाइल पर आया मैसेज…
वहीं रायपुर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 18-59 साल के लोगों को अब प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए निर्धारित राशि देना होगा. इसके लिए 385 रुपये निर्धारित किया गया है. जो वैक्सीन के मूल्य और लगाने का चार्ज दोनों है. सरकारी टीकाकरण केंद्रों में अब प्रकाशन डोज इस वर्ग को नहीं लगेगा. इसके लिए एक निजी हॉस्पिटल को अधिकृत किया जा रहा है. आदेश जारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा किया गया है.
इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…
साथ ही बताया गया कि इस वर्ग के जिस भी व्यक्ति को जो टीका पहले लगा है बूस्टर डोज में भी वही टीका लगेगा, जैसा कि जिस व्यक्ति को पहलीऔर दूसरी डोज की वैक्सीन लगी है, उसको बूस्टर डोज लगेगी. साथ ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए वही व्यक्ति पात्र है जिसको दूसरी डोज को लगे 9 माह पूरे हो गए हों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें