CG News: प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर एक शातिर अपराधी को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी तौकीर अहमद उर्फ ‘बबलू बाटली’ पहले भी हत्या जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है.


जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) को सूचना मिली थी कि भाठगांव स्थित रावणभाठा मैदान में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ACCU और टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी. हुलिये के आधार पर जब तौकीर अहमद को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह पिस्टल और कारतूस नागपुर (महाराष्ट्र) से लेकर आया था. पुलिस अब इस बात की तस्दीक कर रही है कि वह यह हथियार किस इरादे से लाया था और नागपुर में उसके संपर्क किससे हैं.
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू बाटली (35 वर्ष) एक आदतन अपराधी है. वह पूर्व में थाना सिविल लाइन क्षेत्र से हत्या और नारकोटिक एक्ट (NDPS) के मामलों में जेल की हवा खा चुका है. वर्तमान में वह टिकरापारा के अयोध्या नगर क्षेत्र में रह रहा था. टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस सफल कार्यवाही में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त भूमिका रही.

