बालोद। जिले के अर्जुन्दा थाना इलाके में बीते दिनों सूने मकान में हुए चोरी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के पैसों को जमकर शराब पीकर उड़ा दिया. हालांकि पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई चांदी के सिक्के समेत कई सामान बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक अर्जुंदा के ग्राम कंवर निवासी प्रार्थी 20 फरवरी को पूरे परिवार के साथ गमी के कार्यक्रम में शामिल होने चला गया था. इसी दौरान 21-22 फरवरी की रात उसके घर से एलईडी टीवी, सेटअप बाक्स, मिक्सी मशीन, 10 नग चांदी का सिक्का, गुल्लक में रखे नकदी रकम 3 हजार रुपए, ड्रील मशीन, कटर मशीन की चोरी हो गया. चोरी की शिकायत अर्जुंदा थाने में की गई.
पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अपराध को गंभारता से लेते हुए मामले की जांच शुरु की. फिर मुखबिर की सूचना पर डुलेश्वर हल्बा, महेन्द्र कुमार साहू, अजय कुमार ठाकुर, उमेश कुमार ठाकुर और एक नाबालिग को पकड़ कर पूछताछ की गई. इन सभी उक्त चोरी को करना स्वीकार कर लिया.
आरोपियों के निशानदेही पर ग्राम बोरगहन संजय के खेत के सामने बने सीमेंट के पुल के नीचे छिपाकर रखे एक एलईडी टीवी, ड्रील मशीन, कटर मशीन, मिक्सी, एक नग कांसा का और एक नग तांबा का लोटा, मकान के पूजा घर में रखे छोटा बड़ा चांदी का 3 नग सिक्का, 2 नग चांदी का पायल, 1 नग चांदी का ब्रसलेट, सिक्का, 414 नगद बरामद किया है. बाकी पैसों से शराब पी गए. सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.