अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अपहरण व बलात्कार के आरोपी को पुलिस जेल में दाखिल करने जा रही थी, इस दौरान हथकड़ी से बंधा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार (prisoner absconding) हो गया. आरोपी के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

फरार आरोपी की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भाटापारा ग्रामीण थाने में नाबालिग के अपहरण बलात्कार का मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी आशुतोष उर्फ सोनू निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल दाखिल करने बलौदाबाजार उपजेल लाया गया. जेल दाखिल करने के पूर्व समय हथकड़ी निकालकर सामने में बिठा कर रखे थे, तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. यह घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. फ़िलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-