अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के लवन में स्कूल के किताब में हिन्दू धर्म को आहत करने वाली लेख लिखी गई है. जिसका सर्व हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने विरोध जताया है. राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.

पूरा मामला सेक्रेड हार्ट स्कूल हार्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां कक्षा 9वीं में पढ़ाए जाने वाले हिन्दी की पुस्तक में हिन्दू धर्म के खिलाफ लिखे गए लेख को विलोपित करने की मांग की जा रही है. पत्र में कहा गया है कि लेख से हिन्दू धर्म की भावना आहित होने के साथ ही ऊंच-नीच की भावना को बल मिल रहा है. यह देश की एकता और अखंडता में बाधक है. किताब में समुद्र मंथन को लेकर ऊंच-नीच की बात लिखी गई है.

पढ़िए क्या लिखा है किताब में ?

सर्व हिंदू समाज और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इसे तत्काल हटाए जाने और हिन्दू धर्म के प्रति दुष्प्रचार करने वाले संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति में सहायक संचालक अश्विनी तिवारी ने ज्ञापन लिया और सचिव स्तर पर अवगत कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.