सुदीप उपाध्याय,बलरामपुर। अवैध रेत और ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई होने से नाराज बीजेपी की बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य गीता देवी सिंह धरने पर बैठ गई है. छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश की सीमा पर लगे धनवार आरटीओ बेरियर के पास चेक पोस्ट पर गीता देवी अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी है.
जिला पंचायत सदस्य गीता देवी ने अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर को अवैध रेत व ओवरलोड रेत परिवहन पर कार्रवाई करने की मांग की थी. लेकिन अभी तक ऐसे वाहनों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आज जिला पंचायत सदस्य गीता देवी धनवार चेक पोस्ट पर समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी हैं. हालांकि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आए हैं. बसंतपुर थाना से लेकर फुल्लीडुमर घाट तक रेत से लदे ट्रकों की लंबी कतार लग चुकी है.
इसे भी पढ़ें- कुत्ता बना विवाद का जड़: दो रईस कारोबारी परिवार आपस में भिड़े, गाली गलौच और मारपीट के बाद थाने में FIR दर्ज
इस संबंध में हमने बीजेपी जिला पंचायत सदस्य गीता देवी सिंह से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि हमने 6 फरवरी को ही एसडीएम वार्ड ऑफ नगर को लिखित ज्ञापन सौंपा था कि ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की जाए, लेकिन प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार की पहल नहीं की गई है. इसलिए अपने समर्थकों के साथ आज से धनवार से पोस्ट में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हूं. जब तक इन ट्रकों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- एकतरफा प्यार ने ले ली जान: सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली, मौके पर मौत
इस संबंध में एसडीएम विशाल महाराणा ने कहा कि आज जिला कलेक्ट्रेट में मीटिंग होने के कारण बलरामपुर में आया था. मुझे सूचना मिली है कि धनवार चेक पोस्ट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. कुछ ही समय में वहां पहुंच रहा हूं.