सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 4 वर्ष बाद परिजनों से मिलाया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला भटक कर छत्तीसगढ़ से झारखंड के रांची पहुंच गई थी. गुमशुदा महिला के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.
यह मामला बलरामपुर के पुलिस अनुभाग वाड्रफनगर अंतर्गत थाना चलगली की है. महिला फुलमति उम्र 27 वर्ष निवासी ढढ़िया ओरली पारा की घर से बिना बताये कही चली गयी थी. जिसकी लिखित सूचना परिजनों ने थाना चलगली में दिया. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.
मामले में बलरामपुर पुलिस ने महिला के खोजबीन के लिए आस-पास इलाकों और अन्य प्रदेशों के मेंटल हॉस्पिटल में पत्राचार कर गुम महिला के बारे में महिला की जांच में जुट गई. जिसपर थाना चलगली पुलिस ने मामले में पत्र के माध्यम से झारखंड के रांची मेंटल हॉस्पिटल में गुमशुदा की पूर्ण जानकारी प्राप्त किया. जिस पर पता चला कि महिला का रांची के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर परिजनों के साथ सामज्यस्य स्थापित कर महिला को हॉस्पिटल से बरामद किया गया और परिवार को सौंपा गया. जिस पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें