CG News Balrampur: पूरे प्रदेश से इन दिनों मारपीट की घटनाएं सामने आने लगी है. कभी किसी युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई की जा रही है. तो कभी चोर को खंभे से बांधकर पीटा जा रहा है.
सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि चोरों को ऐसी सजा देने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई न होने के कारण उनके हौंसले बुलंद है. हालांकि बिलासपुर में पेड़ में उल्टा टांगकर पिटाई करने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी. लेकिन अब एक और नया मामला बलरामपुर से सामने आया है. जहां दुकानदार ने खुद कानून अपने हाथ में लेकर उसे सजा दे दी. लेकिन पुलिस ने अभी तक चोर की पिटाई करने वाले के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है.
ये है पूरा मामला
बलरामपुर के राजपुर बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट से एक युवक दिन दहाड़े दो बंडल जींस चोरी कर भाग रहा था. दुकान संचालक व कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा और खंभे में बंधक बनाकर जमकर पिटाई की और पिटाई से मन भरने के बाद उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया. ये पूरी घटना बस स्टैंड के पास प्रकाश गारमेंट के पास घटी. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पुलिस चोर की पिटाई करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करती है या नहीं. जबकि दुकानदार ने खुद चोरी की कोई रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक