सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की ख़बर का बड़ा असर हुआ है. बांठिया अस्पताल ने प्रबंधन ने मरीजों से लूटे गए पैसे को लौटा दिया है. पीड़ित परिजनों ने मामला को उजागर कर न्याय दिलवाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम का आभार जताया है.

बांठिया अस्पताल ने लौटाए पैसे

बांठिया अस्पताल ने धर्मेन्द्र चंद्राकर मरीज़ के परिजन को 3,25,001 रुपये वापस किया. दूसरे मरीज़ कि परिजन चंद्रहास को 2,55,000 रुपये का चेक दिया गया. तीसरे मरीज़ को 1,25,000 का चेक दिया गया. इसके पहले भी 1 लाख 50, हज़ार का एक और मरीज़ के परिजन को लौटाया गया था.

परिजनों ने Lalluram.com का जताया आभार

जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा इन सभी मरीज़ों से निर्धारित राशि से ज़्यादा लिया गया था. जांच कर उनकी राशि वापस लौटाने के किए नोटिस भेजा गया था. पीड़ित परिजनों को आज हॉस्पिटल ने राशि लौटा दी है. बात कार्रवाई की है, तो पहले हॉस्पिटल को दो सप्ताह के लिए सील कर दिया गया था. अब मरीज़ों के परिजनों को राशि भी लौटा दी गई है.

ग़ौरतलब है कि लल्लूराम.comने लगातार हॉस्पिटल में हो रही लूट का ख़ुलासा किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेकर पहले हॉस्पिटल को दो हफ़्ते के लिए सील किया था. उसके बाद मरीज़ों के पैसा लौटाने के लिए नोटिस जारी किया. अब अतिरिक्त राशि वापस कर दी गई है, लेकिन चंद्रहास और धर्मेन्द्र चंद्राकर ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक