![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील सलाम, कांकेर। जिले के शहर में जंगल से निकलकर भालू रिहायसी इलाके में भालू घुस गया. लोगों के बसाहट के बीच भालू के पहुंचने से इलाके में दहशत फैल गया है. यह मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/06/भालू-Bear-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-23-at-11.44.05-AM-1-1024x576.jpeg)
जानकारी के अनुसार, कांकेर शहर के अलग-अलग वार्डों में रोजाना भालू निकल रहा है. वहीं आज शहर के आरईएस कॉलोनी में दिनदहाड़े एक भालू निकल आया. जिसे देखकर वहां के स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. भालू कुछ देर तक आरईएस कॉलोनी में ही मंडराते रहा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटा कर भालू को वहां से खदेड़ा.
देखिये भालू का वीडियो-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के सबसे विश्वसनीय सर्वे में हिस्सा लें
सर्वे में हिस्सा लेने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://survey.lalluram.com/cg