लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। हरेली तिहार से पहले बालोद जिले के घोठिया गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लगभग 10 घरों में खून के छींटे मिले. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच में पता चला की किसी जानवर का खून है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि खून जानवर का है, डरने की जरूरत नहीं है. यह पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है.
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने बताया कि घोठिया गांव के कुछ घरों में खून के निशान मिले थे. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि खून के निशान कुत्ते के हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि कोई जख्मी कुत्ता गांव के घरों में गया है, जिसके खून के निशान है. जिस जगह पर खून के निशान मिले है, वहां कुत्ते के पंजो के निशान भी मिले है. वहीँ पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से अपील की है कि डरने की कोई बात नहीं है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें