नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी में अनियमितताओं की शिकायत लेकर हितग्राही RDA ऑफिस पहुंचे. जहां सीओ से मूल्यवृद्धि, सरचार्ज, ब्याज निर्माण कार्य में विलंब के कारण अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करने, बिजली, पानी जैसी कई समस्याओं की शिकायत की है.

हितग्राही गौतम सिंह ने बताया कि, रायपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा कमल विहार सेक्टर-4 एवं सेक्टर 1 व 2 स- 3A में हमें आबंटित किया गया है. जिसकी कुल किस्त दस लाख पचास हजार रुपये निर्धारित की गई थी. जिसे लगभग 30 माह में पूरा कर कब्जा हमें दिया जाना निर्धारित था. लेकिन रायपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित समय 30 माह में भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और आज भी अधूरा है. रायपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित राशि दस लाख पचास हजार में दस प्रतिशत बिना किसी पूर्व सूचना के राशि बढ़ा दी गई है. उसी प्रकार भुगतान में विलम्ब होने की वजह से सरचार्ज, ब्याज लिया जा रहा है तब जबकि प्राधिकरण के द्वारा अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है.

आगे उन्होंने बताया कि, हम लोगों के द्वारा विलम्ब से भुगतान इसलिए किया गया, क्योंकि 2 वर्ष तक कोविड-19 का प्रभाव प्रदेश नर में था और हमारे सभी कार्य बंद थे. हमारे आय का कोई साधन नहीं था. हम लोगों के द्वारा उक्त मकान/फ्लैट खरीदने के लिए बैंकों से राशि लोन पर ली गई है, जिसकी ब्याज की अदायगी हम लोगों के द्वारा किया जा रहा है. जबकि निर्माण कार्य में प्राधिकरण के द्वारा बिलम्ब किया गया है. निर्धारित समय में हमें कब्जा नहीं दिया गया. कोविड-19 में भी निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रोक नहीं थी. भवन में उपयोग होने वाले वस्तुओं का परिवहन किया जा रहा था.

वहीं हितग्राहियों के हित में समर्थन देने पहुंचे RDA के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 5,500 हितग्राही को मूल्यवृद्धि, सरचार्ज, ब्याज निर्माण कार्य में विलंब के कारण अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करने, बिजली, पानी जैसी कई समस्याओं की शिकायत को लेकर रायपुर विकास प्राधिकरण के सीओ को शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है. सीओ ने सभी विषयों पर अध्ययन कर हितग्राहियों को राहत देने एक हफ्ता का समय मांगा है. अगर एक हफ्ते के बाद हितग्राहियों के हित में फैसला नहीं आता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

इस पूरे मामले में रायपुर विकास प्राधिकरण के सीओ धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि, अधिकांश फ्लैट मार्च के आखरी में पूर्ण हो जाएंगे. हितग्राहियों ने दर में वृद्धि का विषय उठाया है, जिसको हम लोग पूर्ण कर लेंगे. इसके साथ ही हितग्राहियों ने मूल्य वृद्धि सरचार्ज ब्याज निर्माण कार्य में विलंब जैसे मुद्दे उठाए हैं. इस पर जो भी हितग्राहियों के हित पर होगा उस पर निर्णय लेंगे.