शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में लूटपाट की वारदात हर दिन बढ़ती ही जा रही है. शहर के बाहरी इलाकों में मोबाइल और पैसों की लूट के बाद अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गए हैं. अब वो दिनदहाड़े घरों में घुसकर क्राइम पेट्रोल की तरह दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहें है. एक ऐसा ही मामला रायपुर के सरोना स्थित सालासर ग्रीन्स सोसायटी में देखने को मिला है. जहां कोरोना वैक्सीन के नाम पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के घर में घुसकर शातिर लुटेरों ने चाकू की नोक पर मां-बेटे बंधक बनाया और लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है. कोरोना वैक्सीन के नाम पर इस तरह की लूट से पूरे शहर में अब दहशत का माहौल बन गया है. ये पूरा मामला डीडी नगर थाने इलाके का है.

दरअसल, शनिवार शाम लगभग 6 बजे के आस-पास महिला और पुरुष वैक्सीन सर्वे के बहाने सोसायटी के छठवें माले में महिला के घर पहुंचते है. घर की घंटी बजाकर मौका देख अंदर घुस जाते है. महिला से वैक्सीन की जानकारी मांगी और फिर पीने के पानी का बहाना किया गया. जब महिला ने लुटेरों से उनकी जानकारी मांगी तो महिला से मारपीट कर उसके नाबालिग लड़के के गर्दन पर चाकू टिका दी. महिला को हल्ला करने से मना किया और उसके मुंह पर स्प्रे मार दिया. जिसके बाद लुटेरे की महिला सहयोगी ने कमरे की अलमारी में रखें हीरे, सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य समान लूटकर बैग में भर लिया. शातिर लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में महिला और उसके नाबालिग लड़के तनिष्क का हाथ पैर बांधकर घर का दरवाजा बंदकर वहां से फरार हो गए.

लाखों के ज्वेलरी की लूट

लुटेरों के फरार होने के बाद जब महिला ने हल्ला किया तो आस-पास के लोगों ने घर का दरवाजा खोला और तनिष्क को भी बाथरूम से बाहर निकाला गया. महिला ने अलमारी देखी तो पता चला कि एक कान का डायंमंड सेट, एक जोड़ सोने की बाली, गले का सोने का हार, चांदी का हांथ पांजा, चांदी का छोटी नरियल, कलश, चांदी का दो नग पायल, चांदी के सिक्के और 2 नग मोबाइल फोन को लूट लिया गया है.

बता दें कि सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर अब पुलिस के आला अधिकारी गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. आस-पास बहुत से सीसीटीवी फुटेज देखे गए है. किसी बाहरी गैंग के हाथ होने की संभावना हो सकती है. इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है.

 

https://youtu.be/idJhR2GE2KY

Read more –  UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’