रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी जयंती के अवसर पर बेमेतरा में 477 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया. कार्यक्रम में सीएम भूपेश को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आए हुए थे. कार्यक्रम में लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार CM कलेक्टर बना, दूसरी बार डॉक्टर और पहली बार किसान का बेटा CM बना है. किसानों के लिए इतनी योजना बनाई गई कि याद नहीं रहता, लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिला.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सुबह को नई योजना शाम को नया योजनाएं लागू हो रही हैं. इतनी योजना बनाई जा रही हैं कि किसी को याद नहीं. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों को लाभ मिल रहा है, क्योंकि सीएम को किसानों का दर्द पता है. किसान की पीड़ा का पता है.
सीएम ने कहा कि ताजमहल बेचा जा सकता है, लेकिन गोबर नहीं बेचा जा सकता था. कौन कल्पना करता कि गोबर के लिए झगड़ा होगा ?. गौठान में लघु उद्योग कार्य जारी है. केंद्र सरकार को धीरे-धीरे बात समझ आएगी. गांव के लोग शहर न जाएं ये सोच है. रोजगार और शिक्षा वहीं हो जाए. आने वाले समय में गौठान ज़्यादा ताकतवर होंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने गौठान का रकबा बढ़ाने की गांव वालों से अपील की है. सीएम महंगाई का प्रदेश में असर नहीं है. कांग्रेस प्रचार में पिछड़ जाती है. पदाधिकारी प्रचार करें. अच्छे काम का प्रचार नहीं कर पाते. भाजपा वाले दुष्प्रचार में आगे हैं.
इसे भी पढ़ेः राजधानी में बेखौफ बदमाश: सरेराह जमकर चलाई छुरी, चाकू और तलवार, हमले में एक व्यक्ति हुआ घायल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक