पिथौरा। महासमुंद जिले के सिघोड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक कार से 37 लाख रुपए नकदी अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है. इसके साथ ही दो संदिग्ध व्यक्ति भी पकड़ाया है. दोनों कार के पीछे चेंबर में नकदी छिपाकर रखे थे. जिसका कोई वैधानिक कागजात नहीं दिखा पाए.
पुलिस ने बताया कि अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान एक कार चेक पोस्ट से गुजर रही थी, जो संदिग्ध लगा तो उसे रोका गया. वाहन में पीताम्बर शिवाजी माने पिता शिवाजी अन्ना माने (46) निवासी अम्बई नगर हुपरी कोल्हापुर बैठा हुआ था. वाहन अविनाश सिंगारे पिता श्यामराव सिंगारे (36) चला रहा था. जिनसे पूछताछ किया गया जिनका जवाब संषोषप्रद नहीं मिलने से वाहन की तलाशी ली गई. वाहन की तलाशी लेने पर सीट के पीछे बने चेम्बर में रखा हुआ रूपयों का बण्डल मिला. जिसमें कुल 37 लाख 28 हजार 900 रुपए भरा था.
संदिग्ध पीताम्बर शिवाजी एवं अविनाश सिंगारे से रुपए के संबंध में पूछताछ किया गया. लेकिन दोनों कोई सही जवाब नहीं दे पाए और ना कोई वैधानिक कागजात दिखा पाए. इसके बाद थाना सिंघोड़ा की टीम ने नकदी और कार धारा 102 के तहत जब्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया.
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक