CG NEWS: रायपुर. राजधानी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रेड मारकर मौदहापारा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास सेल लगभग 2 लाख 43 हजार रुपये नगदी जब्त की गई है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि, जिले में जुआ और सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राइम और साइबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली की थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित मस्जिद के पीछे कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहें हैं. जिसके बाद पुलिस ने रेड की कार्रवाई कर आरोपियों को ताशपत्ती में पैसे लगाकर जुआ खेलते कुल 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया.
जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 43 हजार रुपये और ताशपत्ती जब्त कर जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. पुलिस ने मामले में शरीफ खान निवासी अफरोज बाग मौदहापारा, अजय साहू निवासी जोरापारा मौदहापारा, गुरूवारू उर्फ संदीप बाघ निवासी महादेव घाट रायपुरा, सागर बुंदेल निवासी मोती नगर थाना टिकरापारा, जहांगीर खान निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा रायपुर, रियाजुद्दीन निवासी नवीन मार्केट थाना गोलबाजार, शहीद खान निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा, शकीलउद्दीन निवासी अफरोज बाग थाना मौदहापारा, इम्तियाज खान उर्फ सुल्तान निवासी मौदहापारा रायपुर, मोहम्मद रिजवान निवासी मौदहापारा रायपुर, मोहम्मद आसिफ निवासी अफरोज बाग मौदहापारा को गिरफ्तार किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक