वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बिलासपुर जिले के मस्तूरी में लगभग एक पूरे गांव ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के काम और अनदेखी से नाराज होकर लोगों ने भाजपा प्रवेश किया है.
जानकारी के अनुसार, मस्तूरी के ग्राम पंचायत बेलपान खपरी में कांग्रेसियों समेत 1000 ग्रामीणों ने भाजपा का दामन थामा है. सभी ने विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की उपस्थिति में भगवा गमछा पहना कर भाजपा प्रवेश किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें