रायपुर। बीजापुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है. प्रेस नोट में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. नक्सलियों ने शहीद जवानों के प्रति खेद प्रकट किया है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने जारी किया प्रेस नोट में लापता जवान को अपने कब्जे में होने की बात कही गई है. नक्सलियों ने कहा है कि सरकार मध्यस्थों के लिए नाम का ऐलान करे. हम जवानों को छोड़ देंगे. नक्सलियों ने 14 हथियार और 2 हज़ार कारतूस जवानों से लूटे जाने की बात कही है.

प्रेस नोट में किया यह दावा

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने प्रेस नोट में लिखा है कि 3 अप्रैल को 2 हजार पुलिस बल बड़ा हमला करने के लिए जीरागुड़ेम गांव के पास आए थे. जवानों को रोकने के लिए पीएलजीए ने उन पर हमला किया. नक्सलियों ने 24 जवानों को मार गिराने का दावा किया है. जबकि पुलिस ने 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है. मुठभेड़ के दौरान माओवादियों ने एक जवान को बंदी बना लिया है.

ये 4 नक्सली हुए हैं ढेर

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं. जिसमें ओड़ी सन्नी, पदाम लखमा, कोवासी बदरू और नपा सुरेश शामिल है. पुलिस ने महिला नक्सली सन्नी का शव बरामद कर लिया था. बाकी तीन नक्सलियों का जनता के बीच रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

14 हथियार, 2 हजार से अधिक कारतूस भी लूटा

प्रेस नोट में नक्सलियों कहा है कि पुलिस हमारी दुश्मन नहीं हैं. सरकार जवानों को बली का बकरा बना रही है. नक्सलियों ने शहीद जवानों के प्रति खेद प्रकट किया है. मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने जवानों से 14 हथियार, 2 हजार से अधिक कारतूस, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: CM भूपेश के निर्देश पर बीजापुर में शहीद जवानों के परिजनों को मिलेगी 80-80 लाख की आर्थिक सहायता, अनुकम्पा नियुक्ति भी

मध्यवर्तियों के नाम की सरकार करे घोषणा

नक्सलियों ने सरकार से पहले निर्दिष्ट रूप से मध्यवर्तियों के नाम की घोषणा करने को कहा है. उसके बाद बंदी पुलिस जवान को छोड़ने की बात कही है. नक्सलियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि तब तक जवान जनताना सरकार की सुरक्षा में सुरक्षित रहेगा.

22 जवान शहीद

बता दें कि बीजापुर जिले के टेकुलगुडम में 3 अप्रैल को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच साढ़े चार घंटे तक मुठभेड़ चली. 30 घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया हैं, जिनमें 13 का इलाज रायपुर और 18 का बीजापुर में चल रहा है. कोबरा बटालियन का एक जवान राकेश्वर मिसिंग नक्सलियों के कब्जे में है, जो कि जम्मू कश्मीर का है.

प्रेस नोट-

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें