हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बाइक चोरी मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने चोरी के 10 मोटर साइकिल के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शहर के कई इलाकों से बाइक चोरी की थी. लगातार शिकायत मिलने के बाद सायबर सेल और सरस्वती नगर पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया.

एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि कुछ दिन से शहर के अलग-अलग इलाकों में मोटर साइकिल की चोरी हो रही थी. सायबर सेल और थानों को आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया था. इसी दौरान सूचना मिली कि आजाद चौक इलाके में रहने वाला प्रेम मानिकपुरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है.

साइबर सेल और सरस्वती नगर थाने की टीम ने प्रेम मानिकपुरी को पकड़ा, जिस पर उसने अपने एक और साथी हर्षित झा का नाम बताया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 10 मोटर साइकिल बरामद की गई है. आरोपी चोरी करने के बाद बाइक का नंबर प्लेट बदल देते थे.

इसे भी पढ़े- कोरवा जनजाति की दो नाबालिग लड़कियों को बनाया हवस का शिकार, एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी हिरासत में…