वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. जिले में कोरोना (CORONA) से 42 वर्षीय महिला की मौत के बाद ट्रेसिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक के बाद एक 5 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों के मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के लिए टीम गठित कर जांच करने के निर्देश सभी BMO को दिया गया है. वहीं मरीजों के इलाज के लिए सभी शासकीय और निजी अस्पतालों को तत्काल आइसोलेट वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि गंभीर मरीजों का उपचार किया जा सके.

दरअसल, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया वेरिएंट H3N1 वन एक्टिव हो गया है. लिहाजा कोरोना (CORONA) के खतरे को देखते हुए सभी को अलर्ट किया जा रहा है. इधर बिलासपुर में कोरोना से ग्रसित 42 वर्षीय महिला की मौत ने सभी को चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिलासपुर में 3 कोटा और बिल्हा ब्लॉक में एक-एक एक्टिव मरीज की पहचान हुई है. जिनका होम आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है. बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कोविड-19 का पालन करने सभी से अपील की है.