बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद पुलिस फिर सख्त हो गई है. बिना मास्क पहने चलने वाले लोगों पर अब चलानी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा लोगों को समझाइस देने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर गुरुवार को शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को समझाइस देकर जागरूक किया गया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 350 लोगों का 100-100 रुपए का चालान भी काटा है, जो कि बिना मास्क लगाए घूमते पाए गए थे.

पुलिस ने एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सड़कों पर मोर्चा संभाल लिया है. अब अगर बिना मास्क शहर में घूमने मिले, तो चालानी कार्रवाई होगी. इस बीच पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि घर से मास्क लगाकर ही निकलें. क्योंकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी जारी है. #मास्क लगाना है, संक्रमण से बचना और बचाना है#